Translate

Tuesday, September 5, 2017

आदर्श बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंच कर शिवसेना के  जिला प्रमुख अजय सिंह ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिच्छकों को किया सम्मानित

आदर्श बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंच कर शिवसेना के  जिला प्रमुख अजय सिंह ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिच्छकों को किया सम्मानित

रायबरेली।। शिक्षक दिवस के अवसर पर रायबरेली शिवसेना के जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में  आदर्श  बाल शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख के साथ कोषाध्यक्ष कुलदीप ने प्रधानाचार्य श्री मेड़ीलाल विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री बाबूलाल यादव को फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि  शिक्षक ही सही मायने में राष्ट्र के निर्माता हैं। छात्रों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। एक पुरानी कहावत इस मौके पर याद आ रही है कि गुरु बिन ज्ञान कहां। जो कि सच भी है गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती।
इस दौरान कुलदीप ने कहा कि हर इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व एक शिक्षक या गुरु का होता है। क्योकि वह ही अपने विद्यार्थी के ज्ञान का एकमात्र साधन होते हैं।
इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, अरुण सिंह, कुलदीप, मनीष, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता नहीं

आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता नहीं

मोहम्मदी खीरी। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आला अधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही देरहा है । बाल विकास परियोजना परिषर में शौचालय आदि की कोई सुविधा नही है । महिलाओं को बाहर खुले में ही मूत्र त्याग हेतु जाना होता है। जनपद से लेकर तहसील व  ब्लॉक स्तरीय आला अधिकारी भी इस विषम समस्या को निस्तारित नहीं करा पा रहे हैं। जिम्मेदार आला अधिकारी से जानकारी लेने पर कुछ बताने से मुंह मोड़ लेते हैं। इन समस्याओं को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

मोहम्मदी।।प्रदेश भर में भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं विशेष अभियान चलाकर समस्त ग्राम समाज, खलिहान, चारागाह, स्कूल, स्कूल फार्म, तालाबो को अवैध कब्जा मुक्त कराने व दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये थे। हो सकता है कि प्रदेश के अन्य जनपदो एवं तहसीलो में इस आदेश का अनुपालन किया गया हो लेकिन मोहम्मदी तहसील में इसका असर एक दम नही दिखा। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन ने पसगवां ब्लाक में दो स्थानो पर तब ग्राम समाज भूमि को मुक्त कराया था जब सत्ता पक्ष के लोगो ने दवाब बनाया था। नई सरकार बनी थी जिसका भोकाल ज्यादा थाा। उस दवाब में एसडीएम, सीओ ने खड़े होकर खड़ा गेहूं कटवा लिया था। समय बदला उसके बाद कोई तालाब , खलियान, ग्राम समाज , श्मसान की भूमि पर ज्यादातर दवंगो व प्रधानो के संरक्षण मे उनके खास लोगो का कब्जा बना हुआ है ।उसके बाद भी सरकारी अमला खामोसी साधे बैठा है ।न तो कोई लेखपाल और न कोई अधिकारी ही ग्रामपंचायतो की भूमि को कब्जा मुक्त करना चाहते है ।खुलेआम सरकार के आदेशो की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कब्जेदारो से कब्जा मुक्त कराकर दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही जाए ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मौके पर पांच का निस्तारण

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मौके पर पांच का निस्तारण

मोहम्मदी खीरी ।। विकासखंड सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 19 चकबंदी विभाग की एक विद्युत विभाग की एक विकास विभाग की 07 शिक्षा विभाग की एक- पुलिस विभाग की चार नगरपालिका एक ,पूर्ति विभाग की एक, गन्ना विभाग की एक स्वास्थ विभाग की एक कृषि विभाग की एक जल निगम की एक शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्रा अधिकारी विजय आनंद पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी पसगवाँ सुरेश पाल, खंड विकास अधिकारी मोहम्मदी ए.के. सिहँ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा

ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा

फिरोजाबाद। टुंडला । गाड़ी संख्या 12401अप मगध एक्सप्रेस के A1 कोच की डिब्बे में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब उस कोच में अचानक धुआँ निकलने लगा,मुख्य कोच कंडक्टर राम प्रकाश(रामू) ने गाड़ी को सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर चैन खींचकर रोका और कोच को चेक किया तो पाया कि कोच में लगा हुआ अल्टीनेटर का बेल्ट टूटकर उसमे रगड़ खा रहा था जिससे कोच में आग लगने की संभावना भी थी जिसको ठीक कर गाड़ी को गंतब्य के लिये रवाना किया गया,ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा!!

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनिल कुमार राठौर को तेक्नील का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया

अनिल कुमार राठौर को तेक्नील का ब्रांड एम्बेसडर भी  बनाया

फिरोजाबाद । जनपद में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया वही शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने राजकीय आई. टी आई कॉलेज शिकोहाबाद मे प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही जनपद के अनिल कुमार राठौर को तेक्नील का ब्रांड एम्बेसडर भी  बनाया और साथ ही जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की । इस सम्मान समारोह मे राजकीय आई टी आई कॉलेज शिकोहाबाद के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक व छात्र भी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

50 हज़ार में बेची गयी लड़की को पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार, साथ ही लड़की को माँ के सुपुर्द किया

50 हज़ार में बेची गयी लड़की को पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार, साथ ही लड़की को माँ के सुपुर्द किया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह और राजा का ताल चौकी प्रभारी केपी सिंह के साथ मय टीम के पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार,लडकी को बंगाल से आयी पुलिस और उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया है,विवेचना में पता चला है कि बबली नाम की महिला जो बंगाल कि रहने वाली हैं उसका विवाह रामनिवास निवासी जलेसर से हुआ था यह दोनों बंगाल की रहने वाली सीमा नाम कि लड़की को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ ले आए जिसमें शैलेन्द्र पुत्र भगवती निवासी नगला हरीशचंद्र थाना टूंडला को सौदा कर दिया और सीमा के साथ आरोपी शैलेन्द्र ने ऐसिड और चाकू से डराकर उसके साथ 25 दिन तक उत्पीड़न किया और उसके साथ बलात्कार भी किया,एक दिन सीमा के हाथ मोबाइल लग गया उसने अपने घरवालों को कॉल कर बता दिया,बंगाल पुलिस ने कॉल ट्रेस कर टूंडला पुलिस की मदद के साथ शैलेन्द्र को किया गिरफ्तार।लड़की को बेचने वाली महिला बबली और उसके पति रामनिवास की पुलिस को अभी भी तलाश है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी ने अपने गोद लिये विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

एसएसपी ने अपने गोद लिये विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के एसएसपी ने अपने गोद लिये विद्यालय में आज सपरिवार पहुँचकर शिक्षक दिवस मनाया। जिसमें न केवल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया वरन् उन सभी को भी जिन्होनें विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने में अपना योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि जनपद में ज़िलाधिकारीे की पहल पर विभिन्न सरकारी अधिकारियों द्वारा कुल 108 सरकारी विद्यालय गोद लिए गये हैं। जिन्हें थोड़ा-थोड़ा समय देकर तथा जन सहयोग से विकसित किया जा रहा है।उक्त आयोजन के दौरान सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता/अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। इन सभी को प्रोत्साहन प्रदान किया गया तथा अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षक दिवस पर एक स्फूर्ति जनक कार्यक्रम का आयोंजन किया गया

शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
महराजगंज रायबरेली। शिक्षक दिवस पर महराजगंज विकास क्षेत्र के सभी सरकारी व् अर्द्ध सरकारी विद्यालयो में अनेक प्रकार के कार्यक्रमो व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया वही एस.जे.एस.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर एक स्फूर्ति जनक कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। इसी तरह न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ,महावीर स्टडी स्टेट इंटर कालेज, व मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कालेज  खेरवा में भी कई प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन किये गए। प्राथमिक विद्यालय मऊ शर्की में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया व् बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर अवस्थी ने सर्वप्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जियापुर शिवगढ़ में बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस पर आर्ट प्रतियोगिता कराई गई। वही शिक्षक दिवस पर पू .मा .वि. सलेथू मे ’ब्लॉक स्तरीय’खेलों फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महराजगंज क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता की मेजबानी पू .मा. वि.सलेथू ने किया खेलों फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान जयप्रकाश साहू एव खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनोजिया ने फीता काटकर किया। ग्राम प्रधान जय प्रकाश साहू ने कहा  शिक्षक के बिना एक विद्यार्थी का जीवन सफल नही है, शिक्षक ही है जो मनुष्य के बौद्धिक स्तर को बढ़ाकर उनसे सुंदर भविष्य की नीव रखता है। खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनोजिया ने बताया की शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है व शिक्षक और शिक्षा की हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रतियोगिता मे विजेता टीम कन्या पू .मा. वि .हलोर व उप विजेता टीम पू. मा. वि सलेथू रही। प्रतियोगिता का आयोजन अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पवन साहू के द्वारा किया गया  इस मौके पर अनुदेशक ,सुरेश कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, श्री राम, अम्बुज पटेल , हरिहर , लक्ष्मी शंकर, सहित अनेक अनुदेशक व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे प्रतियोगिता मे विजेता टीम कन्या पू मा वि हलोर रही व उप विजेता टीम पू0मा0 वि0 सलेथू रही।

पत्रकार को न्याय न मिलने पर उच्चाधिकारियों से करेंगे षिकायत-सूर्य नारायन सिंह

पत्रकार को न्याय न मिलने पर उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत-सूर्य नारायन सिंह

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
परशदेपुर रायबरेली । समाचार कवरेज करने गए पत्रकार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व उसके सर हंग पति ने मारपीट कर किया लहूलुहान। एक मोबाइल व नकदी भी छीना। 100 नम्बर डॉयल करने पर पत्रकार की बची जान।गौरतलब हो कि स्थानीय पत्रकार दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शिव शंकर मिश्रा जब शाम लगभग 6:30 बजे साकेत नगर चोराहे पर पहुचे ही थे तो देखा कि लाला मौर्या के घर पर ट्रैक्टर ट्राली से सैकड़ों बोरी पुष्टाहार-पंजीरी उत्तर रही है। जैसे ही उक्त पत्रकार मौके घर पर पहुंचकर फोटो खींचना चाहा उसी समय मधुकरपुर निवासी संगम लाल पुत्र सुंदरलाल तथा उसकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीछे से आकर हमला बोलकर घायल कर दिया। किसी तरह सो नंबर की आवाज आने पर उक्त लोग भाग खड़े हुए जिससे पत्रकार की जान बची। भुक्तभोगी ने चैकी परशदेपुर में उक्त घटना की तहरीर दी। लेकिन अब तक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी गई चैकी इंचार्ज श्रीराम पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा पत्रकारों की सुरक्षा पर पूरी नजर रखी जाएगी उक्त घटना से सलोन, परसदेपुर आदि जगहों के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पाॅच दिन बीत जाने के बाद पत्रकार पर हमले की रिपोर्ट दर्ज न होने पर उत्तर प्रदेष जर्नलिस्ट ऐसोसिएषन के तहसील इकाई के अध्यक्ष सूर्य नरायन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर सभी पत्रकारों ने कहा कि समाचार कवरेज करने गये पत्रकार पर हुए हमले को लेकर हम लोग कड़ी निन्दा करते है जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा। पाॅच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकादमा दर्ज नहीं हुआ है। यदि मुकादमा दर्ज नहीं हुआ तो हम लोग इस मामले को ऊॅपर तक ले जायेंगे जिससे पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर सूर्य नरायण सिंह राजकुमार यादव, षिवषंकर मिश्रा, अंकित पाण्डेय, राजू मिश्रा, राजेष कुमार, षषि कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामजी, आदि कई दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।