Translate
Monday, September 4, 2017
शिक्षा के माफियाओं का खुला तंाडव देखने को मिल रहा वही भ्रष्टाचार में लिप्त जिला विद्यालय निरीक्षक
शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया
शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया
आवास योजना की खुली पोल ,प्रधान से लेकर मंत्री, बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच हो
आवास योजना की खुली पोल ,प्रधान से लेकर मंत्री, बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच हो
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रऊंचाहार पुलिस ने लूटरे को किया गिरफ्तार
ऊंचाहार पुलिस ने लूटरे को किया गिरफ्तार
थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही
थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
ट्रक चालकों की हड़ताल को संज्ञान में लेकर हड़ताल स्थल पर जाकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष ने चालकों की समस्याओं को सुना
ट्रक चालकों की हड़ताल को संज्ञान में लेकर हड़ताल स्थल पर जाकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष ने चालकों की समस्याओं को सुना
आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गाँव कुबेरपुर में देशभर के ट्रकों का संचालन कर रही ट्रांसपोर्ट कंपनी रीवागो के ट्रक चालकों ने कंपनी की अनदेखी और नीतियों के चलते लामबंद हुए एत्मादपुर के थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित धोरा चौराहे के निकट चालकों ने 1 एकजुट होकर हड़ताल जारी रखी है वही ट्रक चालको की हड़ताल को संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष चौधरी संजय जाट ने संगठन के साथियों के साथ पहुंच कर ट्रक चालकों की समस्याएं सुनी और सहियोग की बात कही।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
चारों तरफ गणेशोत्सव की धूम मची वही जिला प्रशासन द्वारा कराई गयी व्यवस्थाओं पर कई सवालिया प्रश्न भी खड़े होते हैं
चारों तरफ गणेशोत्सव की धूम मची वही जिला प्रशासन द्वारा कराई गयी व्यवस्थाओं पर कई सवालिया प्रश्न भी खड़े होते हैं
फिरोजाबाद ।। जिले के नगर में चारों तरफ गणेशोत्सव की धूम मची है वही श्रद्धालु विधि विधान से स्थापित किए गए गणेश प्रतिमा का पूजन कर रहे हैं। भक्तों ने 1 से लेकर 10 दिन तक के गणेश प्रतिमा की स्थापना पंडाल में की हुई है जो अपने निर्धारित समय से गाजे बाजे के साथ जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर विसर्जन के लिए पहुंच रही हैं। साथ ही साथ यमुना किनारे कुंडों पर पर्याप्त जल की व्यवस्था न होने के कारण विसर्जन कहां हो रहा है यह तो श्रद्धालु और जिला प्रशासन को ही पता है। प्रशासन द्वारा जन सुनवाई पोर्टल पर किये गये निस्तारण से कार्यक्रम स्थल, सम्पर्क मार्ग को देखने और 30 अगस्त 2017 को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर से तो यही पता चलता है कि जिला प्रशासन ने इस बार प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु चिन्हित तो चार स्थान किये है लेकिन व्यवस्थाएं सिर्फ एक स्थान कनैटा पर ही कर रहा है,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी यमुना किनारे ग्राम चंद्रवाड़ में जीर्णोद्धार किए गए कुंडों का जायजा लिया तो देखा कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है व्यवस्थायें राम भरोसे चल रही हैं जबकि प्रतिमाओं का विसर्जन गणेशोत्सव के दूसरे दिन से ही प्रारंभ हो चुका है। कुंडों पर धूप व वारिश से बचाव हेतु टैंट की व्यवस्था, विधुत सजावट, प्रकाश, खोया पाया विभाग, साउंड जैसी आदि व्यवस्थायें दूर दूर तक नज़र नही आ रही हैं। जो कि किसी भी आयोजन में महत्वपूर्ण होती हैं। कोई भी वैकल्पिक व्यवस्थायें और इंतजाम न होने के कारण विसर्जन के लिए प्रतिदिन आने वाली प्रतिमाओं को यमुना नदी में विसर्जित करने को श्रद्धालु मजबूर हो रहे हैं जबकि इस सम्बंध कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय रहते हुए अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित रूप से ही लॉ इन आर्डर बिगड़ने की संभावनाऐं बढ़ जाती है जिससे जगह जगह पुलिस प्रशासन को न सिर्फ विरोध का सामना करना पड़ सकता है बल्कि श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। अगर जिला प्रशासन द्वारा समय रहते गत वर्ष की भांति व्यवस्थाओं का संज्ञान और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया गया होता तो शायद समय से सभी व्यवस्थायें किया जाना सम्भव था।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Sunday, September 3, 2017
व्यक्ति को बचाने के चक्कर में फोर व्हीलर नाले में जाकर घुसी बड़ी दुर्घटना होते होते बची
व्यक्ति को बचाने के चक्कर में फोर व्हीलर नाले में जाकर घुसी बड़ी दुर्घटना होते होते बची
फ़िरोज़ाबाद ।।जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र में बने ओवर ब्रिज के ऊपर ब्लॉक कॉलोनी के सामने आगरा से सैफई करहल को up 84 Q 0047 एक व्यति को बचाने हेतु हाई ब्रेक लेने पर बेगनार का आधा हिसा सर्विस रॉड की नाले पर जा टिका जिससे बड़ा हादसा होने से टला जिसमे ओमनारायण पुत्र स्व हरदेश नारायण मय परिवार के साथ मौजूद थे किसी को कोई चोट नही आई । जाको राखे साईया मार सके ना कोय।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रात्रि में बढ़ रही चोरी की घटना वही पुलिस प्रशासन मौन
रात्रि में बढ़ रही चोरी की घटना वही पुलिस प्रशासन मौन
फ़िरोज़ाबाद ।।जनपद के टूंडला थाने के पीछे शिवनगर में अशोक कुमार पत्नी मिथलेश वर्मा के यहाँ रात 2 बजकर 30 मीनट पर घर अकेला समझ कर की घर में कोई नही है फिर चोरो ने जंगला तोड़ने की कोशिश कि और बाद में गेट खुलवाने के लिये नाली का पानी मारा जिससे घर के अन्दर सो रहे बच्चों की आँख खुली तो उन्होंने घर की बिजली जलाते ही चोर वहाँ से भाग गये और बडी घटना होने से बची और रात्रि में नगर पालिका की सभी बिजली के पोल की कोई लाइट बन्द कर देता है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

