Translate

Tuesday, August 29, 2017

500 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

500 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर
। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा ईदगाह तिराहा से नन्हे उर्फ पंकज पुत्र रामभरोसे नि0 खलीलगरबी थाना कोतवाली को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 4836/17 धारा 8/20 NDPS अधिनियम पंजिकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया

पूर्वी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर सांसद महेश गिरी ने की उपराज्यपाल संग बैठक

पूर्वी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर सांसद महेश गिरी ने की उपराज्यपाल संग बैठक

रिहायशी कालोनियों में चलने वाली अवैध फैक्ट्रियों व भट्टीयों से उत्पन्न हो रहे गंभीर मामले को उठाया

दिल्ली में बनेगी 400 से 500 स्टेक पार्किंग 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज पूर्वी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर उपराज्यपाल के साथ बैठक की। बैठक में सासंद ने पीण्डब्लूण्डीण्ए दिल्ली विकास प्राधिकरण व दिल्ली जल बोर्ड के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को उपराज्यपाल के समक्ष रखा तथा उपराज्यपाल से निवेदन किया कि यह सभी कार्य सीधे तौर पर जनहित से संबंधित हैं तथा इन कार्यों को जल्द पूरा किया जाना आवश्यक है। डीडीए द्वारा सन् 1988.89 मे करदमपूरीए झिलमिलए ताहिरपुरए घड़ोलीए मयूर विहारए चिल्लाए लोरेन्स रोड आदि कई जगहों पर मकानों को तोड़ा गया तथा उनके पुर्नवास हेतु कोडंली में प्लाट दिए जाने की योजना बनाई गई। 135 लोगों को विभाग द्वारा सत्यापित कर लिया गया है। इसके बावजूद इन लोगों को प्लाट का आवंटन अभी तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही सांसद ने विश्वास नगर में सर्वे करवाकर औद्यौगिक क्षेत्र घोषित करने हेतुए पूर्वी दिल्ली में बहुमंजिला पार्किंग व ऐलिवेटेड रोड का निर्माण कराने के लिएए रिहायशी कालोनियों में चल रही अवैध फैक्ट्रियों व भट्टीयों को बंद करने के लिएए लाजपत नगर मेट्रों स्टेशन के पास यू.टर्न को पुनः खोलने व कोंडली सीवेज ट्रिटमेन्ट प्लान्ट में बदबू रोकने की आधुनिक मशीनों को लगाने आदि कार्यों को उपराज्यपाल के समक्ष रखा। बैठक में उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि सभी कार्यों पर जल्द से जल्द कार्यवाही आरम्भ की जाएगी। बारापुला फेज.3 एलिवेटेड के जल्द निर्माण हेतु पीण्डब्लूण्डीण् अधिकारियों को निर्देश देगें। साथ ही उपराज्यपाल ने कहा कि पार्किंग समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली में 400.500 स्टेक पार्किंग बनाई जाएगी जिसके हेतु दिल्ली नगर निगम अधिकारिर्यों को निर्देश दिए है। विश्वास नगर के औद्यौगिक सर्वे कराने हेतु 15 सितम्बर के बाद सम्बन्धित विभाग के साथ उपराज्यपाल बैठक करेंगें। बैठक में बताएं गये अन्य कार्यां को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के रूप से भेजा जाएगा तथा जल्द कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जायेगें।



शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत पात्र नवीन छात्र व छात्राअें द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत पात्र नवीन छात्र व छात्राअें द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मदरसों व शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत पात्र नवीन छात्र व छात्राअें द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि  31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है। नवीनीकरण छात्र व छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 अगस्त पूर्ववत् रहेगी। उन्होंने बताया है कि समस्त मदरसों व शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि समस्त पात्र नवीन छात्र व छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन निर्धारित समय सीमा 30 सितम्बर तक कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित मदरसों व शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापको व प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या का यह पूर्ण उत्तरदायित्व होगा कि छात्र व छात्राओं के आवेदन पत्रों को नेशलन स्कालरशिप पोर्टल की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद से अधोहस्ताक्षरी के लागिन व पोर्टल पर शीघ्र ही प्रमाणित व अग्रसारित करते हुए सत्यापित हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिला टास्क फोर्स की बैठक 30 अगस्त को

जिला टास्क फोर्स की बैठक 30 अगस्त को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण/आई0एम0आई0 के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक 30 अगस्त को अपरान्ह 5 बजे विकास भवन में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में समय से उपस्थित होने का कष्ट करें तथा समस्त चिकित्सा अधिकारी बैठक सम्बन्धित समस्त सूचनायें साथ में अवश्य लाना सुनिश्चित करें।

खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में जी0एफ0 डिग्री कालेज ग्राउन्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया

खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन  एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में जी0एफ0 डिग्री कालेज ग्राउन्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन  एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में जी0एफ0 डिग्री कालेज ग्राउन्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष इलेविन के बीच मैच खेला गया। जिसमें अध्यक्ष इलेविन के कप्तान श्री अजय प्रताप यादव ने टास्क जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष इलेविन की ओर से धर्मेन्द्र ने 34 रन, इरफान ने 21 रन तथा अध्यक्ष श्री अजय प्रताप यादव ने 14 रन बनाये। इस प्रकार अध्यक्ष इलेविन ने 16 ओवर मंे 108 रन बनाये, डी0एम0 गप् की ओर से मनोज यादव ने 02 विकेट तथा मंजीत ने 02 विकेट लिये। बाद में डी0एम0 गप् की टीम ने 16 ओवर में 09 विकेट पर 83 रन ही बना सकी। डी0एम0 गप् की ओर से शेखर ने 30 रन, एस0डी0एम0 जलालाबाद ने 10 रन, प्रदीप ने 09 रन, तथा सी0डी0ओ0 ने 08 रन बनाये। अध्यक्ष गप् की ओर से अंथुल ने 05 विकेट लिये तथा अजय प्रताप यादव ने 01 विकेट लिया। इस प्रकार अध्यक्ष गप् की टीम 25 रनों से विजयी हुई। मैच का आकर्षण मुख्य विकास अधिकारी शाहजहाँपुर, एस0डी0एम0 जलालाबाद, एस0डी0एम0 सदर, ए0आर0ओ0 तथा श्री अजय प्रताप यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत रहे मैन आॅफ द मैच अंथुल को दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किये । उक्त अवसर पर जी0एफ0 कालेज के प्रधानाचार्य, क्रीड़ाधिकारी, श्री अभिषेक सक्सेना, फैयाद अहमद, कामरान खान, मयूर खन्ना, मो0 उजैर, मो0 अनवार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ऋण माफी हेतु अवशेष कृषकों को ऋण में आधारकार्ड फीडिंग का कार्य प्रारम्भ

ऋण माफी हेतु अवशेष कृषकों को ऋण में आधारकार्ड फीडिंग का कार्य प्रारम्भ

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि फसली ऋण मोचन योजनान्तर्गत आधारकार्ड फीड न होने व अन्य कारणों से प्रथम चरण के उपरान्त ऋण माफी हेतु अवशेष कृषकों को ऋण में आधारकार्ड फीडिंग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। अतः सभी कृषक बन्धुओं से अपेक्षा है कि वे अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क कर अपना आधारकार्ड ऋण खाते से अवश्य लिंक करा लें, जिससे उन्हें सुविधानुसार योजना से लाभान्वित किया जा सके। सभी बैंक शाखायें जिनके खाते अभी तक आधारकार्ड से लिंक नहीं हो सके हैं, कृषकों से आधार प्राप्त कर लिंक करायें। इसके अतिरिक्त जिन कृषकों की अभी तक भूलेख मैपिंग नहीं हो सकी है, उनके लिए शासन स्तर से आप्शन खोल दिया गया है, वे तत्काल अवशेष कृषकों के ऋण खातों की भूलेख मैपिंग करायें, जिससे अधिकाधिक पात्र कृषकों को द्वितीय चरण में योजना से लाभान्वित हो सकें।

Monday, August 28, 2017

घाटों की सफाई मे जुटे नागरिक

घाटों की सफाई  मे जुटे नागरिक

विठुर।। घाटों की सफाई  मे जुटे नागरिक  विठूर/कहते है जव जागो  तभी  सवेरा है ऐसा ही कुछ स्थानीय गंगा सुरछा दल के कार्य कर्ताओ ने तय कर  लिया  कि उव  नगर पंचायत के कम्रचारियो का इन्तज़ार करनें की वजाए स्वंय घाटो की सफाई कर लिया करेंगे सो वच्चा तिबारी,राजू दीक्षित एण्ड पार्टी ने ब्रह्मावत्र , सीताघाट, भैरवघाट की सफाई  कर डाली।

मधुकर रॉय विठुर संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिपाही अपने ही विभाग से परेशान अधिकारियों से गुहार के बाद भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिपाही अपने ही विभाग से परेशान अधिकारियों से गुहार के बाद भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

फिरोजाबाद।।एका थाना क्षेत्र के गांव नगला बली निवासी जय किशन औरैया जिले के दिवियापुर थाने में सिपाही पद पर तैनात है। पुलिस महानिदेशक को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि 19 जून की रात्रि उसके पिता संतोष कुमार को सोते समय पेट्रोल छिड़क आग लगाकर जिंदा जला दिया था। मुकदमा गांव के ही रमेशचंद्र, विजय कुमार, वीकेश कुमार, भूरी देवी, टीटू उर्फ श्याम व विकास कुमार के खिलाफ दर्ज कराया गया था। पुलिस ने चार आरोपी तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिए, लेकिन विकास और वीकेश बेखौफ घूम रहे हैं एसएसपी, आइजी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।थाना पुलिस पर आरोपियों को सुरक्षा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।पुलिस महा निदेशक से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। शिकायती पत्र के साथ सिपाही ने मुकदमा की प्रति भी लगाई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पैसे न देने पर कपड़े उतारने पर उतारू-जैसे तैसे किया गया विदा

पैसे न देने पर कपड़े उतारने पर उतारू-जैसे तैसे किया गया विदा

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष तिराहे पर करीब तीन बजकर पांच मिनट पर जैसे ही छिबरामऊ डिपो की बस आकर रुकी। तभी देखा गया उसके गेट पर एक किन्नर बार बार कपड़े उतार एक यात्री को पैसे देने की बात कह रहा है। जब हद पार हो गयी तो उसके मनमाफिक बात मान विदा किया गया। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू युवा वाहिनी के वीरो ने पकड़े दो मजनूं-एक फरार

हिन्दू युवा वाहिनी के वीरो ने पकड़े दो मजनूं-एक फरार

एक 14 साल की छात्रा से पढ़कर लौटते समय कर रहे थे छेड़छाड़

छात्रा ने भी जड़ा थप्पड़ डायल 100 के किया सुपुर्द लायी थाने

बाइक की नेम प्लेट पर बना था पुलिस का चिन्ह

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र इंदिरा नगर कालोनी रैपुरा रोड पर एक 14 वर्षीय छात्रा आज दोपहर पढ़कर अपने घर जा रही थी इसी दौरान डिस्कवर बाइक संख्या up 83 f 7954 पर सवार तीन युवक आये और उस छात्रा से भद्दे भद्दे कमेंट करने लगे। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष ओम तिवारी व जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने ये हरकत देख ली। दोनों ने अपनी टीम संग तीनो को मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान एक भाग गया। छात्रा की भी हिम्मत बढ़ गयी और उसने भी दोनों को खींच कर थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दोनों को बाइक सहित डायल 100 को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया गया। ख़ास बात यह रही बाइक पर पीछे नेम प्लेट पर पुलिस का चिन्ह बना हुआ था। दोनों ने अपने नाम नगला मिर्जा निवासी सोनू और प्रेमपाल बताये हैं ये अक्सर उसी रोड पर किसी न किसी छात्रा को अपना निशाना बनाते रहते थे। फ़िलहाल दोनों थाना उत्तर में हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र