Translate

Monday, July 31, 2017

सरकारी हॉस्पिटल की इमरजेंसी चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर के हबाले

सरकारी हॉस्पिटल की इमरजेंसी चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर के हबाले

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद के  हॉस्पिटल में आज कुछ अलग ही देखने को मिला जब हमने शिकोहाबाद के हॉस्पिटल में इमरजेंसी पर अपनी नज़र डाली तो फिर हमें महा ये देखने को मिला कि एमरजेंसी में चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर साहब ड्यूटी दे रहे है । जो आयुषबींग में इलाज किया करते है आयुषबिंग हॉस्पिटल का बो हिस्सा है जिसे सरकार ने एक मरीज़ को लंबे इलाज और जड़ से खत्म करने के लिये ये एक हॉस्पिटल में हिस्सा और कायम किया है। जो कि यहा के डॉक्टर भी अलग ही होते है। ना कि बो सर्जन और ना ही बो फिजीशियन होते है और जब हमने ये शिकोहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल और बो भी इमरजेंसी में ये देखा कि चूर्ण चटनी वाले आयुषबिंग के डॉक्टर विनीत शुक्ला को एमरजेंसी ड्यूटी पर  तैनात किया गया है। क्या ये बिनीत शुक्ला इमरजेंसी केस हेंडल कर सकते है क्या इनका चूर्ण चटनी से एमरजेंसी केस हेंडल हो जाएगा क्या सरकारी चूर्ण चटनी में इतना पावर है कि बो एक एमरजेंसी केस को सही तरह से तत्काल हेंडल कर ले या फिर सरकारी कर्मचारी खाना पूर्ति ही कर रहे है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दाऊदयाल महिला इण्टर कॉलेज मना रहा अपनी स्वर्णिम जयंती

दाऊदयाल महिला इण्टर कॉलेज मना रहा अपनी स्वर्णिम जयंती

जुलाई सत्र 2017-18 के लिए शुरू हुयी इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं

फ़िरोज़ाबाद।।दाऊदयाल कॉलेज के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल ने वार्ता के दौरान बताया कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इसलिये अब हम अपने कॉलेज की रजत जयंती मना रहे हैं। अब कॉलेज से नयी उपलब्धि भी जुड़ गयी है। जिसमे इस जुलाई सत्र से इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता भी मिल जाये तो यह कक्षाएं भी शुरू हो जाएँ। वार्ता के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजुमा रियाज, प्रबंधक एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए एफएसडीए ने की छापेमारी

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए एफएसडीए ने की छापेमारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में त्योहार के मद्देनजर रखते हुए मिलावट खोरी रोकने के लिए एफएसडीए की छापे मारी हुई। बताते चले शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड का मामला एक गेस्ट में घटिया वनस्पति आयल से तैयार कर रहे घेवर ओर फेनी के एफएसडीए टीम ने लिए नमूने जांच को भेजे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी के दूसरी शादी करने पर युवक ने छत पर चढ़ किया हंगामा

पत्नी के दूसरी शादी करने पर युवक ने छत पर चढ़ किया हंगामा

दो तमंचा एवं दो भरे सिलेंडर लेकर चढ़ा-पुलिस को बुलाने की कर रहा था मांग

देर सायं मौके पर पहुँचे पुलिस प्रशासन ने समझाकर उतारा

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना के गाँव नगला अमर सिंह निवासी विकास पुत्र सुभाष की शादी 2011 में थाना जसराना के कटैना हर्षा निवासी युवती के साथ हुयी थी। शादी के कुछ महोने बाद दोनों में आपसी कलह हुयी। पत्नी के परिवार वालों ने विकास के पिता, माँ और भाई भाभी के ऊपर अभियोग दर्ज कर दिया। विकास का कहना है बाद में भाभी का नाम नाम हटाने के नाम पर पुलिस ने ढाई लाख रूपए लिए। उसके बाद चले अभियोग में पत्नी से राजीनामा के प्रयास किये। जिसमे पत्नी ने पांच लाख रुपये ले लिए। पर अभी तक राजीनामा नहीं हुआ। इस दौरान पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। इससे परेशान विकास आज दोपहर घर के दो भरे सिलेंडर लेकर और दो तमंचे लेकर छत पर चढ़ गया। पुलिस को बुलाने की मांग करने लगा। पुलिस को पता लगा हथियार लेकर वह ऊपर चढ़ा है तो तिरंत थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुँच गए। देर सायं उसे समझबुझाकर छत से नीचे उतारा गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नाली चोक होने तथा बारिश का पानी भर जाने से ग्राम वासियों में रोष

नाली चोक होने तथा बारिश का पानी भर जाने से ग्राम वासियों में रोष

आगरा।। बरहन क्षेत्र के गाँव गढ़ी थलु में नाली चोक हो जाने से गाँव की गलियों में पानी भर जाने से लोगो को घरो से निकलने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही स्कूली बच्चो को स्कूल जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम में नाली चोक होने के कारण तथा साथ ही बरसात  का पानी जमा हो जाने से बीमारियो का खतरा है ग्रामीणो में काफी रोष है परन्तु प्रशासन मौन।

सवांददाता सोनू सिंह तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जलसंस्थान में एलम के गोदाम का किया निरीक्षण, मिली कई खामिया

जलसंस्थान में एलम के गोदाम का किया निरीक्षण, मिली कई खामिया

आगरा ।।आगरा मेयर ने लिया खबर का संज्ञान, जलसंस्थान में एलम के गोदाम का किया निरीक्षण, एलम के सैम्पल भरवाने की कहीं बात, पूर्व में भी मेयर ने भरवाए थे एलम के सैम्पल,नही हुई अभी तक किसी पर कर्यवाई, मीडिया के सवाल पर बोले मेयर जरूरी नही सैम्पल की रिपोर्ट सार्वजनिक करना, मेयर की भूमिका भी संदिग्ध, भ्रस्टाचार का केंद्र बनता जा रहा जलसंस्थान, कई मामलों में चल रही है उच्च स्तरीय जांच अधर में लटकी, जांच पूरी हुई तो कई लोगों पर गिरेगी गाज।।

सवांददाता सोनू सिंह एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

समायोजन रद्द होने से आहत शिक्षा मित्र ने की आत्महत्या

समायोजन रद्द होने से आहत शिक्षा मित्र ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद ।। समायोजन रद्द होने से आहत , धरने से घर पहुंच कर की आत्महत्या । बताते चलें कि खैरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मछरिया में तैनात समायोजित शिक्षामित्र 50 वर्षीय सत्यप्रकाश यादव पुत्र श्री हरस्वरूप निवासी खुसकपुर फरिहा ने दबरई धरने से आने के बाद घर पहुंचकर की आत्म हत्या। मृतक अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़कर गया है। इनमे से 2 बच्चों की शादी कर दी थी ।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

माँ के साथ भी की बदतमीजी-थाने पहुँची दोनों

फ़िरोज़ाबाद।। थाना दक्षिण क्षेत्र देवनगर में घर में घुसकर 14 वर्षीय छात्रा और उसकी माँ से अभद्रता का आरोप छात्रा ने पास के ही कुछ युवकों पर लगाया है। इनके खिलाफ थाने में तहरीर देने को माँ-बेटी थाने पहुँची।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सलोंन थाना में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफास्ट 6 अभियुक्त गिरफ्तार

सलोंन थाना में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफास्ट 6 अभियुक्त गिरफ्तार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली ।। पुलिस अधीक्षक की कड़ाई व सख्त आदेशो का पालन अब कर रही है जिले की पुलिस। बताते चले कि सलोंन पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सलोंन थाना में 30 जुलाई को डकैती का प्लान बना रहे 6 अभियुक्तो को सलोंन पुलिस व पुलिस अधीक्षक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सलोंन के कुशल में थाना अध्यक्ष सलोंन व प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम को लगाया गया जिसके पश्चात थाना अध्यक्ष सलोंन व प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना का अनावरण हेतु सख्त निर्देश भी दिए इस संबंध में थाना सलोंन मु0 आ0 स0 258/2017 धारा -399/401 भादवि व म0 आ0 स0 -259/2017 धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया तथा थाना दीह में म0 आ0 स0 -125/2017 धारा - 380/411 भादवि व म0 आ0 स0 - 127/2017 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तो में निजाम अहमद पुत्र स्व0 लतीफ अहमद निवासी बढ़ा घोसियाना थाना कोतवाली नगर रायबरेली , संजय वर्मा उर्फ संतन भंगी पुत्र फूलचंद वर्मा निवासी 3/76 शुक्ला गंज गांधी नगर थाना शुक्लागंज  जनपद उन्नाव व मो0 शोराब पुत्र मो0 हुसैन निवासी 11/31 ग्वाल टोली निकट पटरी मयूर होटल थाना ग्वाल टोली जनपद कानपुर तथा अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 हाजी अब्दुल गफूर निवासी 80/20 कुली बाजार बूचड़खाने थाना शाहीनाबाद जनपद कानपुर , तालिब रसीद पुत्र स्व0 अब्दुल रसीद निवासी 105/313 थाना लखनऊ और मो0 सुहैल पुत्र स्व0 इसरत निवासी ग्राम सुलेमान पुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी वर्तमान पता मछली महल कोल्ड स्टोर के सामने थाना केसर बाग जनपद लखनऊ के पास से 1, एक अदद तमंचा 315 बोर  दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर। 2, अदद आला नकब 3, एक चाभी का गुटखा। 4, चांदी के जेवर सवा किलो ग्राम 5, सोने के जेवर 40 ग्राम आदि माल बरामद हुआ ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस व सर्विलांस टीम में उ0 नि0 आशीष कुमार द्विवेदी प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम, आरसी संतोष कुमार सिंह सर्विलांस सेल, आरसी मनोज कुमार सिंह स्वाट टीम, आरसी पंकज सिंह यादव स्वाट टीम ,आरसी पवन कुमार स्वाट टीम आरसी अरूण कुमार सिंह सर्विलांस सेल / स्वाट टीम और थाना कोतवाली सलोंन उ0 नि0 गौडीन शुक्ला, उ0नि0 राम किशोर , मुख्य आरसी राज किसोर रावत ,मुख्य आरसी हरि शंकर वर्मा ,आरसी नरेंद्र कुमार आरसी रमाकांत आदि ने डकैती गैंग का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों की SP साहब ने प्रशंसा की।

अरे साहब किसी तरह का क्या कोई आदेश पारित किया गया है क्यों नहीं लिखी जाती पीड़ितों की रिपोर्ट

अरे साहब किसी तरह का क्या कोई आदेश पारित किया गया है  क्यों नहीं लिखी जाती  पीड़ितों की रिपोर्ट

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली। थाना सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का किया प्रयास। और थाने में नही लिखी गई पीड़िता की रिपोर्ट मा और  बेटी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार। लड़की के गले में आरोपी के नाखूनों के निशान, फिर भी पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल। आखिर योगी सरकार के लाख प्रयास क्यों हो रहे थानों पर विफल। आखिर कब होगी थानों पर पीड़ितों की सुनवाई। इसीलिए पुलिस कप्तान के दरबार में फरियादियो की भरमार।