Translate

Friday, July 21, 2017

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास उत्तर प्रदेश शासन श्री संजय आर्य भूसरेड्डी ने जनपद के गन्ना शोध संस्थान में आज आकर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया।मा0 मुख्य सचिव, ने बाॅयोटेक्नोलाजी कक्ष, बाॅयो कैमेस्ट्री कक्ष, सेन्ट्रल लैब में लगे उपकरणों का निरीक्षण किया। मा0 प्रमुख सचिव को डाक्टर आर0के0सिंह इंचार्ज आॅफ बाॅयोटेक्नोलाजी ने अवगत कराया कि गन्ना के डी0एन0 की विधिवत जानकारी दी। मा0 प्रमुख सचिव, ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गन्ना किसानों को अधिक से अधिक अच्छी उपज व लाभ मिल सके। इसके लिए गन्ने के शोध पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। जिससे गन्ना किसान भाईयों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गन्ने की फसल अच्छी है इसलिए पैदावारी भी अच्छी होगी।इस अवसर पर गन्ना शोध परिषद निदेशक, डा0 बी0एल0शर्मा, डा0 विनय कुमार श्रीवास्तव, डा0 सुचिता सिंह, डा0 सुभाष सिंह, डा0 सुरजीत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी




अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह के साथ आज बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बालिका बालगृह में पहंुचकर निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित अधीक्षिका ज्योति यादव से जानकारी में पाया कि बालगृह में कुल 12 बालिकायें हैं। यह सभी बालिकायें गरीब व बेसहार हैं। इसलिए इन बालिकाओं को यहां रखकर उनकी पढ़ाई, बुनाई, सिलाई के साथ ही खाने पीने एवं आवास की सुविधायें भी मुहैय्या करायी जा रही हैं। अधिक्षिका ने बताया कि ये बालिकायें अलग-अलग शहरों से हैं। कुछ बालिकाओं के माता-पिता मिल जाते हैं तो जानकारी प्राप्त करके उनके हवाले कर दिया जाता है। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे पढ़ाई, बुनाई, सिलाई आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए पाया कि कुछ बालिकाओं से 9, एवं 12 का पहाड़ा पढ़वाया तो सही पाया। उन्होंने इंग्लिश की जानकारी करते हुए अधिक्षिका को निर्देश दिये कि बालिकाओं को इंग्लिश की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान केन्द्रित कराया जाये, और उन्हें हुनरदार बनाने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने बाद में आये प्रबन्धक सूरज सिंह से जानकारी करते हुए कहा कि बिल्डिंग की दीवारों को ऊँचा करायें तथा सिक्योरिटी की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य गेट पर जो भी व्यक्ति आये उसकी पूर्ण रूप से इंट्री की जाये। जिलाधिकारी ने मैनेजर/प्रबन्धक से कहा कि बालिकाओं को शहर में ले जाकर सबसे अच्छी दुकान पर बालिकाएं जैसे कपड़े चुने उन्हें खरीद कर दें। जिसका भुगतान मैं स्वयं करूँगा। उन्होंने बालिकाओं से मिठाई खाने के बारे में पूँछे जाने पर बालिकाओं ने लौंच व छेना खाने को बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी पसन्द की मिठाई मंगवाकर खिलाई।पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने सभी बालिकाओं से रहन-सहन व खाने-पीने की जानकारी करते हुए कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कोई जरूरत पड़े तो तत्काल मुझे बतायें। जिस पर मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूँगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, प्रबन्धक एवं शिक्षिकायें आदि मौजूद रहें।

भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है

भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है। जिस पर आज विकास भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भ जल जीवन की ‘‘आस संरक्षण का करो प्रयास’’  भविष्य के लिए जल अवश्य बचायंे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बड़े-बड़े शहरों में पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत अब हमारे प्रदेश में भी पानी की कमी होती जा रही है। जल और वायु के बिना जीवन अधूरा है। यह दोनों जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि पीने योग्य पानी को अधिक न बहायें। पानी की बचत करने की कोशिश करें। उन्होंने भूगर्भ विभाग को निर्देश दिये कि ब्लाॅक स्तर एवं तहसील स्तर पर दीवारों पर हर वर्ष वाटर प्रतिशत का वाल पेन्टिंग जरूर करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक नक्शा वाटर रिचार्ज से सम्बन्धित बनवाकर नगरपालिका को बनवा कर दें। तालाबों को खुदवाकर पानी भरवाया जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पानी के बचाव हेतु प्रधानमंत्री आवास तथा सभी स्कूलों में वाटर रिचार्ज जरूर बनवाये जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह भी वाटर रिचार्ज का कार्य जरूर करें। जिससे पानी का वाटर लेबिल सही हो सकेगा। इस अवसर जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल

मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल

लखीमपुर।। सूबे के जिला खीरी स्थित नजीर अली फीलिंग स्टेशन नरहारा के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा जिसमें एक फोर व्हीलर नंबर DL 3cbj 4007  ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें अनिल कुमार अंकित कुमार निवासी ग्राम संजना बुरी तरह से घायल हो गए ।  उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें मामला केुरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी सहजना थाना पसगवां जिला खीरी का है 16 जुलाई को अपने पुत्र अनिल कुमार व चचेरे भाई अंकित कुमार पुत्र राम कृष्ण के साथ नजीर अली फिलिंग स्टेशन पेट्रोल डलाकर जैसे ही निकला तभी पीछे से तेज गति में आ रही फोर व्हीलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिसकी सूचना 100 डायल को दी गई मौके पर पहुंची 100 डायल। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना नजदीकी थाना मोहम्मदी को दी गई।

शक्ति कुमार कनौजिया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टैंकर ने आज तड़के बोलेरो में मारी टक्कर-एक कांवड़िया गंभीर

टैंकर ने आज तड़के बोलेरो में मारी टक्कर-एक कांवड़िया गंभीर

फ़िरोज़ाबाद।।आज तड़के थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद रोड पर खड़ी एक कांवड़ियों की बोलेरो में पीछे से तेज गति से आते दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमे एक कांवड़िया मुरैना के आजाद नगर कालोनी के पास नगला नाला निवासी श्रीनिवास पुत्र रमेश चंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीधे वहीँ से आगरा रैफर किया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो बाइकों की भिड़न्त में चेतक पुलिसकर्मी घायल

दो बाइकों की भिड़न्त में चेतक पुलिसकर्मी घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना सिरसागंज क्षेत्र अरांव रोड पर एक गार्ड संग देर रात किसी सूचना पर चेतक पुलिसकर्मी अतुल कुमार पुत्र विजय सिंह जब निकले तभी उसी मार्ग पर सामने से आती बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमे अतुल कुमार घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार को लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ से लटक कर युवक ने की जीवनलीला समाप्त

पेड़ से लटक कर युवक ने की जीवनलीला समाप्त

फ़िरोज़ाबाद।।थाना नारखी क्षेत्र शाहपुर चक्की निवासी 30 वर्षीय कन्हैया उर्फ़ कान्हा ने अपने घर के पास ही पेड़ से लटक कर देर रात जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने जानकारी थाना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात 11 बजकर 45 मिनट पर जिला अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी नारखी ने बताया मामले में परिजनों का कोई आरोप प्रत्यरू नहीं रहा। युवक ने आत्महत्या की है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

लखीमपुर खीरी ।। जनपद की सभी 1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी ।इसमे  गांव की विकास योजना तैयार करना सिखाया जाएगा ।कार्यशाला विकासखंड पर की जाएगी जिस मे बताया जाएगा कि कैसे आईडी जनरेट करना है। मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि गांव के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकास योजना तैयार करना है ग्राम पंचायत कैसे योजनाएं बनाए इसका प्रशिक्षण देने के लिए हर विकासखंड पर दो दिवसीय कार्यशाला की जाएगी ।इस कार्यशाला में प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत के पांच सदस्यो  को  भी शामिल किया जाएगा ।रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग देंगे। गांव के विकास की कैसे योजना तैयार करनी है तथा दस्तावेज  कैसे तैयार करनी हैं । ई टेडरिंग पर शासन का विशेष जोर है। ग्राम पंचायतों को ई टेडरिंग के बारे में भी बताया जाएगा ।गांव को शौच मुक्त करने, सफ़ाई रखने के बारे में भी बता जाएगा ।आय के स्रोत बढाने पर जोर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का मेंटिनेंस कैसे करें महत्वपूर्ण यह है कि ग्राम पंचायत अपनी आय के  स्रोत कैसे बढ़ाएं यह भी ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रेनिंग और रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग हो चुकी है जरूरत पड़ी तो यूनिसेफ के ट्रेनरो को भी बुलाया जाएगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नंबर 5 के सभासद ने समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

वार्ड नंबर 5 के सभासद ने समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मोहम्मदी खीरी।।नगर के बार्ड संख्या पाँच के सभासद  ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राशन कार्ड धारकों की समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड संख्या पांच के सभासद राम सिंह उपजिलाधिकारी को सौपे गए पत्र में कहा है कि नगर में सस्ते गल्ले की दुकान पर  आधार कार्ड लिंक न होने के चलते राशन नहीं दिया जा रहा है जबकि इससे पूर्व कार्ड धारकों को कई बार आधार कार्ड व संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया कार्ड धारकों ने दस्तावेज भी जमा कर दिए उसके बाबजूद भी कार्ड धारक परेशानी का सामना कर रहे है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जी एस टी के माध्यम से बाजार में चल रहे ,असंतुलन को खत्म करने की जुगत में लगी हो मगर बिचौलियों पर इसका कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा

जी एस टी के माध्यम से बाजार में चल रहे ,असंतुलन को खत्म करने की जुगत में लगी
हो मगर बिचौलियों पर इसका कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा

लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी । भाजपा सरकार भले ही जी एस टी के माध्यम से बाजार में चल रहे ,असंतुलन को खत्म करने की जुगत में लगी
हो मगर बिचौलियों पर इसका कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा है,बाजार में खुलेआम केसर, कमला पसंद और अन्य ब्रांडेड पान मसाला पर भारी काला बाजारी चल रही है ग्राहकों को दो रुपये प्रिंट वाला पान मसाला लगभग दोगुने रेट (4 रूपये) में बेचा जा रहा है । जब भी रेट बढ़ाना होता है बिचौलियों द्वारा
माल डंप कर दिया जाता है जिसमें एजेंसी मालिकों का भी हाथ होता है माल डंप करने की वजह से नतीजा यह होता है कि आपूर्ति कम होने पर लोग किसी भी रेट में लेने को तैयार हो जाते हैं जिसका नाजायज फायदा यह घाघ
ब्यापारी उठाते हैं और ग्राहकों की जेब
में खुलेआम डाका डालते हैं। जाने क्या हैं इनके रेट और कैसे करते हैं । शहर क्षेत्र के पान मसाला के कई थोक व्यापारी पान मसाला के प्रिंट रेट से बहुत महंगे बहुत महंगे दामो पर अपना माल बेच रहे हैं ।जिनमे केसर का कम्पनी का रेट0 145 रूपये पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट 175 रूपये पैकेट, कमला पसन्द कम्पनी रेट 155 रूपये पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट 165 रूपये पैकेट, सादा कमला पसन्द कंपनी रेट 145रूपये पैकेट बड़ा कमला पसन्द 168 रुपए पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट सादा कमला160 रूपये पैकेट बड़ा कमला 180 रूपये पैकेट,वाह कम्पनी रेट 128 रूपये पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट 135 रूपये पैकेट,
दिलबाग कम्पनी रेट 140 रूपये पैकेट जबकि
बिचौलियों का रेट 145 रूपये पैकेट इन रेट
पर दुकानदारों को ये थोक बिचौलिये माल उपलब्ध कराते हैं। जिनकी वजह से फुटकर दुकानदार को महंगा बेचना ही पड़ता है । जिनमें अंततः बोझ तो ग्राहक को ही झेलना पड़ता है जिनकी वजह से ग्राहक को फुटकर 2 रूपये की प्रिंट केसर 4 रूपये की, 2 रूपये का प्रिंट कमला 4 रूपये का,दिलबाग 3 रूपये का,रायल 3 रूपये का ,वाह 6 रूपये का,बड़ा कमला व राजश्री 6 रूपये की खरीदनी पड़ रही है। सरकार के जागो ग्राहक जागो के विज्ञापन का
कोई मायने नही रह गया है । बाज़ार में हो
रही इस खुलेआम लूट को देख के ये एहसास
ही नहीं हो रहा कि योगी सरकार ने बाज़ार के असंतुलन को समाप्त करने के लिये कोई प्रयास भी किया है बल्कि उससे बड़ा आश्चर्य तो यह है कि साक्षरता के इस दौर में लगभग सभी को ये
बिचौलिये बेवकूफ बना रहे हैं और बड़ी आसानी से लोग बन रहे हैं कभी भी ये जानने का प्रयास नही किया कि 2 रूपये प्रिंट का गुटखा 4 का क्यों बिक रहा है और अगर बिक रहा है इस लूट खसोट और ग्राहक की चलो छोड़ो कौन इस चक्कर में पड़े, इसी शैली की वजह से आज बाजार में अस्थिरता है और ये बिचौलिए उसी का मनमाना अवैध लाभ उठा रहे है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मो ० - 9450288955.