अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Thursday, July 13, 2017
पुलिस ने गाय व बछड़े को मौके से काटने वाले दो कसाई पकड़े
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विद्यायल में अज्ञात हमलावरों ने छात्रों व अध्यापकों से की मार पीट
विद्यायल में अज्ञात हमलावरों ने छात्रों व अध्यापकों से की मार पीट
फिरोजाबाद ।। थाना दक्षिण के लालऊ रोड पर स्थित श्री मती जानकी देवी महा विद्यालय मे 11 जुलाई को समय लगभग रात्रि आठ बजे पच्चीस से तीस अज्ञात हमलावारो ने छात्रों व अध्यापकों के साथ लाठी डंडों से जमकर की मारपीट की जिस सम्बन्ध में नज़दीकी थाने में तहरीर देने के बाद की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गयी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्राइवेट बोलेरो में ले जाते स्कूली बच्चे बाल बाल बचे
प्राइवेट बोलेरो में ले जाते स्कूली बच्चे बाल बाल बचे
फिरोजाबाद ।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर हाईवे पर यंग स्कॉलर स्कूल की प्राइवेट बुलेरो गाडी बच्चो को स्कूल पहुँचाने की जल्दी में ड्राईवर प्रतापपुर मोड़ पर मोड़ते समय ट्रक ने मारी टक्कर जिस दौरान स्कूली बच्चे बालबाल बचे और हो सकती थी बड़ी घटना, पुलिस ने पहुँचकर लग रहे जाम को हटवाया, सुभाष तिराहे के निकट की घटना।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सड़क हादसे में ट्रक कंडक्टर की मौत
सड़क हादसे में ट्रक कंडक्टर की मौत
फ़िरोज़ाबाद।।थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल पर किसी ढाबे पर रुके ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर खाना खाकर जाने लगे तभी कंडक्टर को किसी अज्ञात वाहन ने मध्य रात्रि डेढ़ पौने दो बजे करीब टक्कर मार दी। जिससे कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में चालक उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कंडक्टर जनपद अलीगढ़ के दिल्ली गेट शाहजहाँ मार्ग का निवासी था। चालक भी वहीँ का रहने वाला है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं आये थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कूलर में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
कूलर में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
फ़िरोज़ाबाद।थाना उत्तर क्षेत्र सत्यनगर टापा कला से आगे न्यू ओझा नगर में आज सुबह अपने घर पर कूलर सही करते समय एक व्यक्ति को करंट लग गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाये। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को जिन्दा होने की आस में कहीं और दिखाने की कहकर वहां से ले गए।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिकोहाबाद में फौजी के घर से लाखों की चोरी
शिकोहाबाद में फौजी के घर से लाखों की चोरी
फ़िरोज़ाबाद।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र चौमुखी मंदिर के पीछे नई कालोनी में एक फौजी के घर से मध्य रात्रि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ लाखों की चोरी की और घर में रखा खाना भी इत्मीनान से खाया। फौजी चार पांच दिन पूर्व ही आया था। वह और उसका परिवार बीती सायं राजगढ़ किसी रिश्तेदार के यहाँ तेरहवीं में गया था। आज सुबह लौटने पर पता चला। पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पत्रकार से अभद्रता के सम्बन्ध में जिला अधिकारी को पत्रकार संगठन ने दिया ज्ञापन
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी - दिलेश कुमार सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग
दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग
मोहम्मदी खीरी ।। विकासखंड मेहंदी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छतिया सरैयां में कक्षा प्रथम में अभिभावक द्वारा अपने दिव्यांग बच्चे मो ० आकिब का प्रवेश कराया गया था जो कि प्रतिदिन की भांति आज भी विद्यालय में पढ़ने गया था वहां पर तैनात अध्यापिका ने अभिभावक युनुस को विद्यालय में बुलाया तथा उनसे अपने दिव्यांग बच्चे को घर ले जाने के लिए कहा और यह भी बताया कि हम आपके बच्चे को नहीं पढ़ा पाएंगे इसके साथ-साथ दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे विद्यालय से तुरंत ले जाने को कहा और कहा कि यह विद्यालय दिव्यांगों के लिए नहीं है । इस घटना से छात्र एवं प्रार्थी के मनमस्तिष्क पर इतना बुरा प्रभाव पड़ा है । प्रार्थी की तबीयत खराब हो गई प्रार्थी समझता है कि बच्चे की दिव्यांगता के कारण क्या वह अशिक्षित रह जाएगा जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों की शिक्षा के लिए भी अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं यह प्रार्थना पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को देकर अभिभावक यूनुस ने निवेदन किया है कि दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा उनके दिव्यांग बच्चे को उसी विद्यालय में पढ़ाया जाए ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई
खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई
मोहम्मदी। राजस्व विभाग की कृषि योग्य भूमि सहित नवीन परती खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई । ग्रामीणों की माने तो कई बार प्रधानों द्वारा व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण जनता द्वारा लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र उच्चधिकारियों को देकर अवगत भी कराया गया की अवैध रूप से दबंगों द्वारा भूमि एवं तालाब मुक्त कराने की मांग की गई लेकिन अवैध कब्जेदारों एवं लेखपालों की आपसी सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्राम मंगेली मियांपुर 84 होगी या पुरा धौला दयापुर बंजरिया रामा लक्ष्मण मूलाधार पिपरिया कप्तान दिलावरपुर मेहंदी सराय रोला नौगांवा में हजारों एकड़ भूमि पर राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से अवैध कब्जा चल रहा है जिस पर कृषकों द्वारा अपनी खेती की जा रही है जिस में प्रतिवर्ष 1000000 रुपए का लाभ अर्जित किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्वकर्मी भी इसमें शामिल हैं वह लोग भी अपना-अपना हिस्सा लेते हैं प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है 4 से 6 वर्ष बाद जब एसडीएम के संज्ञान में बात आ जाती है तो शिकंजा कर दिया जाता है और हल्की फुल्की कार्यवाही कर उसे फिर से छोड़ दिया जाता है तहसील प्रशासन उसके बाद शांत हो जाता है । इसलिए अवैध कब्जेदार बराबर उस पर काबिज रहते है । सूत्रों की मानें तो भूमि वह चाहे कैसी भी हो उसका भगवान लेखपाल को ही कहा जाता है भूमि के इन भगवान के आगे तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद के अध्यक्ष तक बौने साबित होते हैं फल स्वरुप जितना लेखपाल अधिकारियों को बता देते हैं उस पर ही अधिकारीअमल करते हैं यही कारण है कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र की हजारों एकड़ ग्राम समाज भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे हैं इस मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीण जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जेदारों से भूमि को छुड़ाया जाए तालाब नजूल ग्राम समाज आदि की जो भूमि दबंगों द्वारा कब्जा कर रखी गई है उस को मुक्त कराया जाए।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र