Translate

Sunday, July 2, 2017

ऊंचाहार में 5 लोगो की मौत को लेकर अब मामला पहोचा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक

ऊंचाहार में 5 लोगो की मौत को लेकर अब मामला पहोचा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक

रायबरेली। जनपद के थाना ऊंचाहार क्षेत्र के अपटा गांव में हुई 5 हत्याओं के मामले में देर ही सही लेकिन अब सूबे के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ इस घटना को लेकर अत्यंत दुखी हुए हैं और उन्होंने शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरक्षक को इस घटना की 10 दिन के अंदर जांच कर इसमें दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में ढिलाई नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करेगी साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 ,5 लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शार्ट सर्किट की वजह औऱ बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायें मरी

शार्ट सर्किट की वजह औऱ बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायें मरी

रायबरेली।ऊँचाहार ।बिजली विभाग की एक और लापरवाही नगर पंचायत ऊंचाहार के ब्लाक गेट पर लगे ट्रांसफार्मर के पास लगी लोहे के जाल में सार्टसर्किट से जाली में उतरा करंट और दो गायों की मौत हो गई हैं जिससे लोगो में भी दहशत फैल गई हैं कि कही अचानक से कोई व्यक्ति ने लोहे के बने जाल को पकड़ लिया होता तो उसकी भी मौत हो सकती थी  यह जाल ऊंचाहार ब्लॉक गेट के सामने इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग के किनारे पर स्थित है लोगों का कहना है कि इससे बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं  रात्री में ट्रांसफार्मर में लगे हुए तार में शार्ट सर्किट होने की वजह से चारों तरफ से लगा हुआ जाल में करंट उतर आया । जिससे अचानक से दो गाय ने जाल को छुआ और उसमें करंट होने की वजह से उन दोनों गायो की मौके पर मौत हो गई जिससे लोगों में मचा हड़कंप। इस घटना कि जानकारी जब हमने बिजली विभाग के कर्मचारी से लिया तो उसने भी बताया कि शार्टसार्किट से करंट उतरने की वजह से दो गायो की मौत हुई ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योग शिविर व हवन का कार्यक्रम मनाया गया

योग शिविर व हवन का कार्यक्रम मनाया गया

रायबरेली।। तहसील ऊँचाहार क्षेत्र के बहेरवा चौराहा में तहसील प्रभारी दिव्यदीप्ति की अगुवाई में योग प्रचारिका श्रुतिकीर्ति ने पाँच दिवसीय योग शिविर लगाया। जिसमें योग शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, आरोग्य सभा व हवन किया गया। योग शिक्षक राजेंद्र कुमार ने योग की महत्ता बताई। मुदितमान ने बच्चो को कठिन योगासन का अभ्यास कराया। हवन  आचार्य  रावेँद्र , उमाशंकर व दिव्यदीप्ति ने कराया। श्रीमती दिव्यदीप्ति जी योग शिविर में अग्रणी भूमिका रही और वह योग को ईश्वरी वरदान के रूप में मनाया व पतंजलि के योग के जीवन में महत्वपूर्ण बताया योग हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वह योग का हमारे जीवन में वैज्ञानिक भूमिका भी ज्यादा ही है स्वामी सत्य रामदेव जी कहते हैं योग से हम जीवन को महत्वपूर्ण बना सकते हैं योग के करने से केवल स्वास्थ्य ही नहीं हमारे धर्म में भी वृद्धि होती है हमारे यश में वृद्धि होती है और जो योग का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण योगदान योग से हमारा स्वास्थ्य तो अच्छा होता ही है हमारा स्वस्थ समाज भी सुंदर होता है देश की वृद्धि संत और समाज की जरूरत होती है तो आत्मिक विकास भी होता है और जब आर्थिक विकास होता है तो इससे स्वास्थ ठीक रहता हैं और इस कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़चङ कर हिस्सा लिया और शपथ ग्रहण किया कि हम सभी लोग मिलजुल कर रोज  सुबह शाम को योग करेगे जिससे हम लोग स्वस्थ रहेगें और यह योग करने से हम लोगो को बहुत लाभ मिलता हैं |जिससे सेहत ठीक रहता हैं पाँच दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम कुमार गुप्ता , शीला गुप्ता रही तथा विशेष योग व महत्वपूर्ण योगदान वर्तिका त्रिपाठी ,माही सिंह ,बीनू गुप्ता ,मानसी ,सिंह सक्षम शोभित शुक्ला ,मोहित शुक्ला ,अमन गुप्ता, अरुण गुप्ता, अंकित गुप्ता ,मान सिंह ,आर्य त्रिपाठी गौरव गुप्ता सौरभ गुप्ता ,दीप सिंह ,अभय अग्रहरि उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्मावत्र इनरव्हील का रंगा रंग कायक्रम सम्पन्न

ब्रह्मावत्र इनरव्हील का रंगा रंग कायक्रम सम्पन्न   

बिठूर/ प्रतियोगिताओ के साथ प्रारम्भ हुआ इनरव्हील ब्रह्मावत क्लब का रंगा रंग प्रोग्राम क्लब की सदस्यो के अलावा प्रतिभागियो ने जमकर धमाल मचाया प्रतियोगिता का आयोजन कान्हा इन्टरनेशनल के प्रेछागार मे किया गया योगाके प्रकार के गेम मे प्रतिभागियो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया इस मौके पर क्लब अध्यछा टिवंकल भाटिया,सचिव पिकी गुप्ता, उदिता शरमा,संगीता अग्रवाल, नीलू, जही, सिमी ओबेराय आदि मौजूद थी।

मधुकर रॉय ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत कर्मियों को दी सूचना पर भी नहीं पहुँचा कोई कर्मचारी

विद्युत कर्मियों को दी सूचना पर भी नहीं पहुँचा कोई कर्मचारी

फिरोजाबाद। थाना टुंडला के बग़ल मे रखे ट्रान्सफ़ार्मर मे सुबह से ही अर्थिंग के कारण कई बार आग लगने की सम्भावना हुई| जिसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों से की लेकिन किसी ने फाल्ट को सही तो दूर देखने की जहमत नहीं उठाई जिसके चलते ट्रान्स फार्म में आग लग गई ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 1, 2017

शिकायत कर्ता संतुष्ट पाये जाने पर एस आई सुनील भारद्वाज को दिया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

शिकायत कर्ता संतुष्ट पाये जाने पर एस आई सुनील भारद्वाज को दिया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

फिरोजाबाद।।जिलधिकारी नेहा शर्मा और एस एस पी अजय कुमार थाना समाधान दिवस थाना उत्तर मे जन समस्याये सुन रही है. पिछले थाना समाधान दिवस मे शिकायत के निस्तारण की फोन द्वारा जाच करायी गयी . शिकायत कर्ता संतुष्ट पाये जाने पर एस आई सुनील भारद्वाज को दिया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीएसटी लागू होने से विकास की लिखी गयी है नई इबारत - देवेश भारद्वाज

भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज ने चलायी अतिशजबाजी

जीएसटी लागू होने से विकास की लिखी गयी है नई इबारत - देवेश भारद्वाज

फिरोजाबाद।।जीएसटी लागू होने पर जिले में जगह जगह इस नए सवेरे का स्वागत किया गया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्धाज के नेतृत्व में मध्य रात्रि 12 बजे के बाद जीएसटी का आतिशबाजी करके स्वागत किया गया। उन्होंने कहा 70 साल बाद 14 टैक्स खत्म करके सिर्फ एक टैक्स लगाया गया है। विकास की दृष्टि से बदलते भारत की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने विकास की एक इबारत लिखी। उनके साथ आतिशबाजी चलाने वालों में मुकेश यादव ,राहुल शर्मा ,सन्जू बघेल ,ओस्पाल बघेल ,अमर प्रजापति ,सनी गोला,सोनू दिवाकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक ने मारी लोडर टेम्पो में टक्कर , वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त-दो हुए घायल

ट्रक ने मारी लोडर टेम्पो में टक्कर , वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त-दो हुए घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 27 वर्षीय रवि घर से सुबह लोडर टेम्पो लेकर एक सवारी 50 वर्षीय महेंद्र सिंह निवासी मरसलगंज थाना लाइनपार को बिठा टूण्डला की ओर जा रहा था। वह जैसे ही थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप पहुँचा तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान ही वे गिरकर किसी तरह बाहर निकल आये। इसलिए घायल तो हुए जान बाल बाल बच गयी। वहीँ वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक व चालाक कंडक्टर को पकड़ लिया है। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार पलटने से एक की मौत दो व्यक्ति घायल

कार पलटने से एक की मौत दो व्यक्ति घायल

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना नसीरपुर क्षेत्र के गदरोली के पास आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से आ रही  कार अचानक पलट गई कार पलटने से एक की मौत दो व्यक्ति घायल हो गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ सरधना से सपा प्रत्याशी रहे पिंटू राणा की हादसे में मौत हो गयी जो सपा नेता शिवपाल यादव के करीबी माने जाते है मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया

पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया

फिरोजाबाद। जनपद के तिलक इण्टर कॉलेज में रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। दो जुलाई से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद के 4 लाख 82 हज़ार 380 बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये 1170 बूथ बनाये गये हैं दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद तीन जुलाई से सात जुलाई तक सभी टीमें वंछित रह गये बच्चों को घर- घर जाकर दवा पिलाएंगी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी अधिकारी, समाज सेवी संस्थाओं ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा जरूर पिलायें।कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, CO सिटी फिरोजाबाद तथा रवि कुमार( DCPM), डॉक्टर प्रताप सिंह( ACMO), डॉक्टर एस के एस राना(DIO), डॉक्टर विनोद कुमार( ACMO), डॉक्टर आर एन गुप्ता(Dy.cmo), डॉक्टर महाराज सिंह(नगला बरी), दारा सिंह मौर्या (प्रभारी हिमायूँपुर), वीरेंद्र (यूनिसेफ) डॉक्टर जयशीलन (WHO) एवं समस्त ANM (नगला बरी), NCC कैडेट, कमाण्डर, BMC और प्रवीन कुमार शर्मा, विजय कुमार वर्मा,कश्मीर सिंह, अरशद अली, अमित पाराशर व अन्य समाज सेवियों ने भी रैली में प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र